अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर पडरौना क्षेत्र अंतर्गत मटियरवा गांव स्थित गन्ने खेत में खेत में एक भारीभरकम अजगर सांप क...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर पडरौना क्षेत्र अंतर्गत मटियरवा गांव स्थित गन्ने खेत में खेत में एक भारीभरकम अजगर सांप के निकलने से मजदूरों में मचा अफरातफरी .दरअसल धान खेत की मेड़ पर टहलते हुए अजगर को देखकर धान काट रहे मजदूरों ने ग्रामीणों को दी सुचना. सूचना पर कई लोग बहियार पहुंचे .खेत में गन्ने लगे होने के चलते बड़ी मशक्कत से सांप को पकड़कर जंगल में लेजाकर छोड़ दिया. तब मजदूरों ने राहत की सांस ली.
