जोधपुर। एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के एमसीए 2019 बैच की फ्रेशर्स पार्टी 'आरम्भ ' में जमकर धमाल मचा। यह फ्रेशर्स पार्टी चन्द्रा इन म...
जोधपुर। एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के एमसीए 2019 बैच की फ्रेशर्स पार्टी 'आरम्भ ' में जमकर धमाल मचा। यह फ्रेशर्स पार्टी चन्द्रा इन में रखी गई थी। फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर्स-जूनियर्स का प्यार दिखा तो, जूनियर्स का नटखटपन भी। इसके साथ ही बहुत सारी एक्टिविटीज भी हुई जिसमें सभी ने जमकर उत्साह दिखाया। फस्र्ट इयर के अक्षय जोशी मिस्टर फ्रेशर और कीर्ति गहलोत मिस फ्रेशर चुने गये। इस पार्टी में एमसीए सेकंड इयर के सभी विद्यार्थियों का भी सहयोग रहा। पिछली बार के मिस्टर फ्रेशर चन्द्रप्रकाश शर्मा एवं मिस फ्रेशर खुशबु पंवार और एंकर्स कार्तिक एवं साक्षी के साथ ही मोहम्मद नजरुद्दीन, दिनेश सोलंकी और जजेस के पैनल में हिना, राजपाल, दीपिका और रवि ने निर्णायक भूमिका निभाई।