क्षेत्र में रेत व पानी डालने के सिवाय नही है आग पर काबू पाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था महबूब सिंधी@पादरू ।क्षेत्र के पाऊँ गांव के जालम...
क्षेत्र में रेत व पानी डालने के सिवाय नही है आग पर काबू पाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
महबूब सिंधी@पादरू ।क्षेत्र के पाऊँ गांव के जालमपुरा (ढालू)रोड़ पर स्थित पोलाराम पुत्र रणछोड़ राम राजपुरोहित के खेत में काश्त कर रहे गोपाराम पुत्र मांगाराम भील के झोंपे में आग लगने से ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से रेत व पानी डालकर आग पर पाया काबू।आग लगने से ढाणी में रखे घरेलू सामान जलकर कपड़े,रजाई बिस्तर,सोने चांदी के गहने एवं अनाज जलकर राख हो गया।पास ही में पशुओं के खिलाने के लिए रखा चारा बाजरा जलकर नष्ट हो गए।इस दौरान पाऊँ सरपंच बींजाराम मेगवाल,पटवारी विमला बिश्नोई ने मौके पर पहुंच कर जलकर राख हुए सामान का आंकलन किया।जिसमें घरेलू सामान गहने एवं खाद्यान सामग्री का नुकसान हुआ है।जिसमें सरपंच व पटवारी के आंकलन के अनुसार 1लाख 7 हजार रुपए का हुआ नुकसान होना बताया जा रहा है।इस दौरान पाऊँ सरपंच बींजाराम मेगवाल, पटवारी विमला बिश्नोई,पोलाराम राजपुरोहित,भोपाराम मेगवाल, भैराराम देवासी सहित ग्रामीण मौजूद रहे एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
