सिणधरी। ग्राम सेवक रावताराम को असंतोषजनक सेवा कार्य के कारण ग्रामवासियों धनवा वालों ने विकास अधिकारी सिणधरी को ज्ञापन पेश कर हटवाने का ...
सिणधरी। ग्राम सेवक रावताराम को असंतोषजनक सेवा कार्य के कारण ग्रामवासियों धनवा वालों ने विकास अधिकारी सिणधरी को ज्ञापन पेश कर हटवाने का आग्रह किया था जिस पर पंचायत समिति द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने बाबत उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम विकास अधिकारी रावताराम हटाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी रावताराम अपनी मनमर्जी से ग्राम पंचायत में कार्य कर रहा है सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी दोनों आपस में मिलकर जनहित में होने वाले कार्य व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंचने देते हैं। और योजनाओं को क्रियावान बनाकर कागजों में ही दर्शाकर अपनी जेबे भर रहे हैं। ग्राम वासियों में काफी रोष है ग्राम वासियों ने ग्राम विकास अधिकारी रावताराम को हटाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की सांठगांठ के कारण हर बार बच जाता है वीडीयो के खिलाफ विकास अधिकारी सिणधरी को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी की उंची पहुंच होने के कारण ग्रामीणों को धमकाता है तथा राज्य कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर फंसाने की धमकी देता है 9 सितम्बर को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन था लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण ग्रामीणों ने शिविर को निरस्त करवा दिया ग्रामीणों की एक ही मुख्य मांग है ग्राम विकास अधिकारी रावता राम को हटाकर दूसरी जगह उसका स्थातरण किया जाए। तथा गरीब ग्रामिंणों ग्राम का विकास किया जाए।
