This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

नहाने गए युवक डूबने से मौत

हिरणा़वती नदी में नहाने गए युवक डूबने से मौत पडरौना  रिपोर्टर महताब आलम  कुशीनगर   कुशीनगर पडरौना नगर पालिका के शहीद नगर वार्ड की...

  • हिरणा़वती नदी में नहाने गए युवक डूबने से मौत पडरौना


 रिपोर्टर महताब आलम  कुशीनगर 
 कुशीनगर पडरौना नगर पालिका के शहीद नगर वार्ड की विजय जायसवाल में 22 वर्षीय पुत्र आलोक हरियाणा प्रताप के सोनीपत में एयरपोर्ट इंजीनियर कर रहा था वह अंतिम वर्ष का छात्र था लोग आलोक अपने कुछ साथियों के साथ बुधवार की शाम 4:00 बजे राम आभार सपूत के समीप मेवाती नदी में पुल घाट पर नहाने पहुंचा आलोक की पूरी तरह तैरना नहीं जानता था करने का प्रयास में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह बचा नहीं सका डूबने के बाद उसका शव जमीन से सट गया और 1 घंटे के बाद 100 को बाहर निकाला जा सका घटना स्थल पर कुशीनगर चौकी प्रभारी विशाल सिंह  मैके पर पहुच कर सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया का आलोक अपने  भाइयों से दूसरे नंबर का था उनके पिता रामकोला रोड पर किराने की दुकान चलाते थे और दोनों भाई उनका हाथ उठाते थे लगातार बरसात हेने से पानी होने के कारण युवती नदी में इस समय पानी बहुत ज्यादा सपानी से भरा हुआ है इसे दूर दूर  तक बाइक से नहाने जाते हैं प्रशासन की ओर से इस पर रोक लगाने का कोई प्रबंध नहीं किया गया