फाइल फोटो जोधपुर। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ...
फाइल फोटो
जोधपुर। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच जनोंं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पांचों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। राजीव गांधी नगर थाने के एसआई हिंगलाजदान ने बताया कि मोकलवास रोड पर अवैध रूप से शराब बेच रहे राजूराम पुत्र जंवराराम माली को गिरफ्तार कर देशी शराब के 68 पव्वे जब्त किए गए। इसी प्रकार सूरसागर थाने के एएसआई बगड़ाराम ने पालड़ी खिचियान में अवैध रूप से शराब बेच रहे पुरखनाथ पुत्र नेननाथ को गिरफ्तार कर बेचने को रखी देशी शराब और बीयर जब्त की। वहीं रातानाडा थाने के एसआई दौलाराम ने फिजिकल कॉलेज रोड व्यास कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में घूम रहे चैनाराम पुत्र खींयाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर बेचने को रखी शराब जब्त की। खेड़ापा थाने के हैड कांस्टेबल कैलाश ने सरहद बावड़ी में अवैध रूप से बीयर बेच रहे चटालिया निवासी भोलाराम पुत्र धनाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 बोतल बीयर की जब्त की जबकि बोरूंदा थाने के एएसआई मांगीलाल ने कस्बे में अवैध रूप से शराब बेच रहे श्यामाराम पुत्र नेमाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 48 पव्वे जब्त किए।
जोधपुर। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच जनोंं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पांचों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। राजीव गांधी नगर थाने के एसआई हिंगलाजदान ने बताया कि मोकलवास रोड पर अवैध रूप से शराब बेच रहे राजूराम पुत्र जंवराराम माली को गिरफ्तार कर देशी शराब के 68 पव्वे जब्त किए गए। इसी प्रकार सूरसागर थाने के एएसआई बगड़ाराम ने पालड़ी खिचियान में अवैध रूप से शराब बेच रहे पुरखनाथ पुत्र नेननाथ को गिरफ्तार कर बेचने को रखी देशी शराब और बीयर जब्त की। वहीं रातानाडा थाने के एसआई दौलाराम ने फिजिकल कॉलेज रोड व्यास कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में घूम रहे चैनाराम पुत्र खींयाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर बेचने को रखी शराब जब्त की। खेड़ापा थाने के हैड कांस्टेबल कैलाश ने सरहद बावड़ी में अवैध रूप से बीयर बेच रहे चटालिया निवासी भोलाराम पुत्र धनाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 बोतल बीयर की जब्त की जबकि बोरूंदा थाने के एएसआई मांगीलाल ने कस्बे में अवैध रूप से शराब बेच रहे श्यामाराम पुत्र नेमाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 48 पव्वे जब्त किए।
