जोधपुर। शहर के भीतरी बाजार में खरीदारी करने आई महिला का मोबाइल चुराने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत...
जोधपुर। शहर के भीतरी बाजार में खरीदारी करने आई महिला का मोबाइल चुराने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें भेज दिया गया। वहीं उनके साथ वाली किशोरी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि हरी आश्रम के पास मीरा नगर झालामंड निवासी अनुराधा वैष्णव पत्नी श्रवण वैष्णव गत 11 जून को त्रिपोलिया बाजार में खरीदारी के लिए आई थी। तब भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उसका कीमती मोबाइल फोन चुरा ले गया था। उन्होंने बताया कि इस बारे मूलत: कोटा के जिले के शुम्भुपरा शंकर किराणा स्टोर पेट्रोल पंप दो खम्भों के पास रहने वाली राधा पत्नी राजकुमार बावरी और शारदा पत्नी स्व. परदेशी बावरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है। उनके साथ एक बाल अपचारी भी थी जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।