जोधपुर। एक महिला व युवक की अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला के कीटनाशक सेवन का संदेह जताया गया है। पुलिस ने बताया कि...
जोधपुर। एक महिला व युवक की अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला के कीटनाशक सेवन का संदेह जताया गया है। पुलिस ने बताया कि पाली जिले के सोजत रोड स्थित चंडावल की रहने वाली रेखा (35) पत्नी नरेंद्र व्यास को बुधवार को कीटनाशक का सेवन किए जाने पर पाली से जोधपुर रैफर किया गया था लेकिन उसकी गुुरुवार सुबह उपचार के दौरान एमडीएमएच में मौत हो गई। पति की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं निकटवर्ती बनाड़ स्थित थबूकड़ा गांव के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे से मौत होना बताया जाता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बनाड़ के थबूकड़ा निवासी महिपाल (20) पुत्र अनाराम जाट को अचानक तबीयत बिगडऩे पर परिजन मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। परिजन के अनुसार उसकी घर में ही तबीयत खराब हुई थी।