This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

माइंस संचालक की मनमानी, सड़क किनारे डाल दिए पत्थर

सिरोही। रेवदर- समीपवर्ती नागाणी से सनपुर जाने वाले मार्ग स्थित विजाणा माता मंदिर रोड के दोनों तरफ एक पत्थर माइंस संचालक द्वारा...




सिरोही। रेवदर- समीपवर्ती नागाणी से सनपुर जाने वाले मार्ग स्थित विजाणा माता मंदिर रोड के दोनों तरफ एक पत्थर माइंस संचालक द्वारा डाले हुए पत्थर वाहन चालकों के लिए कभी भी हादसे  का सबब बन सकते हे। लोगों ने बताया की माइंस से निकलने वाले मलबे को डालने के लिए माइंस संचालक को जगह नही मिली तो। संचालक ने सड़क किनारे ही बड़े बड़े पत्थरों व मलबे के ढेर लगा दिए।  जिसके कारण यहां से रात में गुजरने वाले ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही किनारे पर पत्थर डालने से हादसे के साथ ही सड़क भी खराब हो रही है।  लेकिन इस पर  सम्बंधित विभाग की ओर से कार्यवाही नही होने से माइंस संचालकों की मनमानी बढ़ रही हे। ऎसे में कोई हादसा हो जाए तो जिम्मेदार कोन रहेगा।