जोधपुर। कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में 16 जून, रविवार को सुबह 9 बजे फुल डिवाइन लाइफ प्रोग्राम आयोजित होगा। पूज्य श्री ललितप्रभ जी और पू...
जोधपुर। कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में 16 जून, रविवार को सुबह 9 बजे फुल डिवाइन लाइफ प्रोग्राम आयोजित होगा। पूज्य श्री ललितप्रभ जी और पूज्य श्री चंद्रप्रभ जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस प्रोग्राम में शहरवासियों को जीवन को पवित्रता और दिव्यता से परिपूर्ण बनाने की कला सिखाई जाएगी। प्रोग्राम में तन, मन और चेतना को दिव्य बनाने के लिए वैज्ञानिक व आध्यात्मिक प्रयोग सिखाए जाएंगे साथ ही स्प्रिचुअल आर्ट ऑफ लाइफ विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रोग्राम के पश्चात अष्टापद मंदिर में प्रभु पार्श्व पद्मावती महापूजन का विशेष आयोजन होगा जिसमें मंत्रोच्चार और भक्ति के साथ प्रभु की अष्ट प्रकारी पूजन अभिषेक संपन्न किया जाएगा साथ ही सकल संघ को प्रभु प्रसादी दी जाएगी। संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल ने इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को भाग लेने का अनुरोध किया है।