This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पानी की बूँद बूँद को तरसते ग्रामीण

 मुकेशदास कामङ @ जोधपुर।  मारवाड़ मे इन दिनो गर्मी का पारा बढने के साथ ही पानी की मांग भी बढने लगी है । लेकिन जोधपुर जिले के बावङी...




 मुकेशदास कामङ @ जोधपुर।  मारवाड़ मे इन दिनो गर्मी का पारा बढने के साथ ही पानी की मांग भी बढने लगी है । लेकिन जोधपुर जिले के बावङी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अणवाणा के लोगो मे इन दिनो सङक पानी को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है । क्योकि ग्राम पंचायत स्तर पर क्षैत्र मे सर्वाजनिक स्थानो पर टाँको का निर्माण तो करवा दिया । पर उन टाँको मे आज तक तो एक बुँद भी पानी नही देखा गया । जिसको लेकर ग्रामिणो के आक्रोश का पारा भी बढा गया है ।
बुंद बुंद तरसते ग्रामीण , सोशल मीडिया पर सरपंच के खिलाफ जमकर विरोध 
इन टाँको मे पानी नही से परेशान ग्रामिणो का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा सकता है । क्योकि जिसको लेकर  ग्रामीण  सोशल मीडिया पर खली पङे टाँको का फोटो शेयर करके ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ आपना गुस्सा जाहिर कर रहे है । इसको लेकर कहि ने तो ग्राम पंचायत के सामने धरना देने तक बात लिख दी । तो क्या अब ग्राम पंचायत के खिलाफ धरना दिया जायेगा ?