राजेन्द्र लहुआ@ बाड़मेर। स्वर्गीय लालूराम पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर गडरारोड़ में विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन का पोस्टर का शुक्रवार...
राजेन्द्र लहुआ@ बाड़मेर। स्वर्गीय लालूराम पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर गडरारोड़ में विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन का पोस्टर का शुक्रवार को एडीएम राकेश शर्मा ने विमोचन किया । अम्बेडकर ब्लड डोनर सोसाइटी के एडवोकेट अमित कुमार धंदे ने बताया कि शिक्षाविद स्व. लालूराम पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर गडरारोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । पोस्टर विमोचन के दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, एडीएम सहायक सचिव आम्बाराम बोसिया,मोतीराम जयपाल, एडवोकेट अमित धंदे, हरीश सेजू,मोहनलाल कुरडिया,गणेश कुमार जयपाल उपस्थित रहे ।
