गोविंद दाखा @ बाड़मेर (बालोतरा) । मारवाड़ सद्भावना सेवा संघ के संरक्षक व सदस्यीय दल 12 दिवसीय चारधाम की यात्रा पूर्ण कर लौटा। बालोतरा...
गोविंद दाखा @ बाड़मेर (बालोतरा)। मारवाड़ सद्भावना सेवा संघ के संरक्षक व सदस्यीय दल 12 दिवसीय चारधाम की यात्रा पूर्ण कर लौटा। बालोतरा पहुंचने पर संघ के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों ने यात्रियों का स्वागत किया। संघ के कार्यकर्ता देविलाल जाजपरा ने बताया कि बालोतरा से संघ 1 जून को रवाना हुआ था। संघ के श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री ,यमुनोत्री व अनेक धार्मिक स्थलों का दर्शन-पूजन कर घर-परिवार व शहर में खुशहाली की कामना की। 15 दिवसीय यात्रा पूर्ण करने पर गुरुवार को संघ बालोतरा पहुंचा। ईस अवसर पर रामेश्वर प्रजापत, देविलाल प्रजापति, बाबुलाल चांदोरा ,महेंद्र कुमार, लिखमाराम भाकर, रूपाराम चौधरी ,रामचंद्र डांगी, जुगराज कुमार ,बबलू प्रजापत ,शंकर बंजारा सहित वार्ड वासी मौजूद थे।
