जोधपुर l प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, दंबग और प्रखर राजनेता, वर्षों वर्ष राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कैबिनेट मंत्री रहे,...
जोधपुर l प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, दंबग और प्रखर राजनेता, वर्षों वर्ष राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कैबिनेट मंत्री रहे,पूर्व सांसद, आधुनिक राजस्थान के निर्माण में महती भूमिका निभाने वाले,लोगों के हृदय में विशेष स्थान पर विराजित , स्वर्गीय श्री मथुरादास माथुर की 32 वी पुण्य तिथि पर विभिन्न स्थानो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर स्मरण किया गया।
राजस्थान कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा कायस्थ कांग्रेस परिवार संयोजक मंडल सदस्य इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया कि मथुरादास जी ने स्वतन्त्रता आंदोलन में बढ चढ़कर भाग लिया । उसके लिए जेल भी जाना पडा। अपनी व्यवहार कुशलता ,कुशाग्र बुद्धिमत्ता के कारण आम जन मे लोकप्रिय रहे भा जी को उनकी कार्य कुशलता और नेतृत्व क्षमता के कारण राज्य सरकार के गठन होते ही महत्वपूर्ण भूमिका दी गई । "भा " जी रूढिवादिता तथा आडम्बरता के विरुद्ध थे तथा सदैव समाज हित और उत्थान के लिए प्रयासरत रहते थे। युवाओ को शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित करते थे।
मथुरादास माथुर अस्पताल में उनकी मूर्ति के समक्ष एकत्रित होकर श्रदा सुमन अर्पित करने के अवसर पर पूर्व शहर विधायिका श्रीमती मनीषा पवार, , कांगेस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सुपारस भंडारी प्रदेश सचिव श्री श्रवण पटेल,एम डी एम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विकास राजपुरोहित, सहित भा जी के परिवार के सदस्य , कायस्थ समाज के सक्रिय संगठन कायस्थ जनरल सभा, राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद, राजस्थान कायस्थ महासभा,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा , ग्लोबल कायस्थ कांग्रेस के पदाधिकारी ,कायस्थ समाज के वरिष्ठ सम्मानित सदस्य सर्व श्री मुरली माथुर, डॉक्टर एसी एच माथुर, ओपी माथुर,
इंजिनियर निर्मल माथुर , ईं राजेन्द्र कोमल , देवेंद्र माथुर डॉक्टर ऋषि माथुर, श्रीमती मनीषा माथुर
, बृजेश नेपालिया , राजेन्द प्रकाश , महेंद्र माथुर, राजेन्द्र " बबलू", राजेन्द्र राजू सा ,
राजेन्द्र माथुर दीपेश भटनागर, देशदीप, प्रभात माथुर रवि ,प्रदीप,माथुर, मुकेश माथुर सहित लाचू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जी के सिंह,डायरेक्टर प्रियदर्शिनी पाटनी ,गजेंद्र कंसारा उपस्थित रहे। तत्पश्चात मथुरादास माथुर सर्किल 12 रोड , लाचू कॉलेज शास्त्रीनगर, मथुरादास मार्ग रेजीडेसीं रोड , मथुरादास माथुर क्रीडा स्थल आदि स्थानो पर भी समारोह आयोजित किए गए । पूर्व विधायक श्रीमती मनीषा पंवार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुपारस भंडारी एवं कार्यक्रम संयोजक ईंजीनियर निर्मलकुमारमाथुर ने श्रदेय मथुरादास माथुर साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए मार्ग पर चलने पर बल दिया।