जोधपुर l मुख्य चिकित्सा ऐवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ सुरेन्द्र सिंह शेखावत और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ महेंद्र...
जोधपुर l मुख्य चिकित्सा ऐवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ सुरेन्द्र सिंह शेखावत और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ महेंद्र कच्छावा एवं डॉ ॰ नवीन विशनोई के द्वारा समाचार में प्रकाशित ‘मच्छरों के डंक से बिखलाती रही मासूम’ सिर्शक वाली खबर वाली बच्ची के घर जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया और घर वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि रात में बिजली चले जाने के कारण बाहर खुले बरामदे में सोने के कारण किट पतंगों , मच्छरों के काटने से एलर्जी हो गई थी जो अभी सही हो रही है, बच्ची को कोई बुखार नहीं हे और न ही कोई और स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत है इस दौरान घर में और आस पास सर्वे एवं फ़ॉगिंग और एंटीलार्वल एक्टिविटी करवाई गई !
श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ सुरेन्द्र सिंह शेखावत और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰ महेंद्र जी के नेतृत्व में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ मोहन दान देथा और डॉ॰ नवीन विशनोई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धवा के द्वारा धवा और सुभदण्ड के सभी एएनएम और आशा की टीम का गठन कर धवा, राज़ेश्वर नगर , पैनेसिंह नगर , सुभदण्ड में मच्छरों के रोकथाम के लिए फ़ॉगिंग ,MLO और टेमीफ़ोस से एंटी लार्वल एक्टिविटी करवाई गई!
सभी टीमों को निर्देशित किया गया की सर्वे एवं एंटी लार्वल एक्टिविटी निरंतर जारी रखे !