जोधपुर l जोधपुर श्रीमती मुक्ता पारीक नि.पु. के निर्देशन में परिवादी का ज्वैलरी बाॅक्स सहित खोया बैग तलाश कर परिवादी को ...
जोधपुर l जोधपुर श्रीमती मुक्ता पारीक नि.पु. के निर्देशन में परिवादी का ज्वैलरी बाॅक्स सहित खोया बैग तलाश कर परिवादी को सकुशल सुपुर्द किया।
मंगलवार को प्रार्थी उमेश कुमार प्रजापत निवासी पाटवा पु. था. जैतारण जिला ब्यावर हाल मजदूरी बैंगलुरू ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 12.04.2025 मैं सपरिवार ट्रैन बैंगलुरू-भगत की कोठी एक्सप्रेस में यात्रा कर दिनांक 14.04.2025 को रेलवे स्टेशन भगत की कोठी उतरकर स्टेशन के बाहर आये और गांव से पर्सनल गाड़ी बुलवाकर घर चले गये। घर जाने के बाद पता चला कि गाड़ी में सामान रखते समय हमारा एक बैग रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग में जल्दबाजी में छुट गया है, बैग विमल पान मसाला का है जिसमें एक पानी की नई मोटर, एक ज्वैलरी बाॅक्स जिसमें मेरी पत्नी के गहने तीन सोने की नाक की बाली, तीन सोने की अंगुठियां, दो जोड़ी चांदी की पायजेब, पन्द्रह नग पैरों के अंगुलियां की बिछिया, दो जोड़ी चांदी की बंगड़ी, एक जोड़ी हाथों का पुणचा तथा काॅस्मिेटिक ज्वेलरी थी। इत्यादि सूचना पर जीआरपी थाने के श्री हेमराज ASI, कांस्टेबल रिडमल सिंह, सुनील भादु व मानाराम द्वारा परिवादी के खोये बैग की तलाश शुरू की l
जीआरपी टीम द्वारा भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों, अभय कमाण्ड सेन्टर जोधपुर के कैमरों को देखा गया व रेल्वे स्टेशन के आसपास मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये l फुटेज में परिवादी का लावारिस बैग एक व्यक्ती अपनी गाड़ी में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है l गाड़ी नंबर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो उस व्यक्ति द्वारा गलती से बैग ले जाना बताया व अपना नाम सुनिल पुत्र मांगीलाल निवासी बर जिला ब्यावर बताया, जो लावारिस बैग लेकर थाने पर उपस्थित हुआ तथा परिवादी को बैग मय ज्वैलरी सहित सुरक्षित सुपुर्द किया।