* जोधपुर l श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बहेगी श्याम भजनों की सरिता, संत समुदाय के अलावा बीएसएफ आईजी एम ए...
*
जोधपुर l श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बहेगी श्याम भजनों की सरिता, संत समुदाय के अलावा बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग के सानिध्य में होगा आयोजन, बीएसएफ के जाज बैंड के कलाकार पेश करेंगे श्याम भक्ति के साथ साथ माता रानी के भजन, श्याम भजन गायिका दिव्या वैष्णव पेश करेंगी मनमोहक श्याम भजन, की बोर्ड पर विकास वैष्णव और ढोलक पर धनेश कुमार करेंगे संगत*
जोधपुर। जोधपुर जिले में खाटू वाले श्याम बाबा की 100 मूर्तियां 100 अलग-अलग मंदिरों में निशुल्क स्थापित किए जाने के साथ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की खुशी में श्याम भक्ति सेवा संस्थान की ओर से नवरात्रि की अष्टमी पर बीएसएफ मुख्यालय में "एक शाम श्याम भक्ति के नाम" कार्यक्रम का आयोजन शनिवार शाम 5.30 बजे किया जाएगा जिसमें श्याम भजनों की सरिता बहेगी। यह आयोजन संत समुदाय के अलावा बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।
श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि, संस्थान द्वारा घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान के लिए गए संकल्प के तहत 100 मंदिरों में खाटूश्यामजी की 100 मूर्तियां स्थापित किए जाने पर वेब वर्ल्ड रिकॉर्डस द्वारा ऐतिहासिक मानते हुए विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की खुशी में शनिवार को बीएसएफ मुख्यालय स्थित मंदिर परिसर में "एक शाम श्याम भक्ति के नाम" कार्यक्रम का आयोजन महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा गादीपति रामप्रसाद महाराज, साध्वी प्रीति प्रियमवंदा, राजस्थान राज्य संस्कृत अकादमी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. जया दवे और बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग के सानिध्य में किया जायेगा। श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जहां श्याम भजनों की सरिता बहेगी, वहीं बीएसएफ के जाज बैंड के कलाकारो द्वारा श्याम भक्ति के साथ साथ माता रानी के भजन प्रस्तुत किए जायेंगे, जबकि जानी मानी श्याम भजन गायिका दिव्या वैष्णव मनमोहक श्याम भजन पेश करेंगी। कीबोर्ड पर विकास वैष्णव और ढोलक पर धनेश कुमार संगत करेंगे। बीएसएफ के जाज बैंड ग्रुप में शामिल कलाकार एस डी करजी, आशुतोष सरकार, राजेंद्र कुमार, गुरमेल कुमार, प्रताप देबनाथ, अमित कुमार, बब्बन एंड्रयूज और संदीप घोष अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे।
संस्थान अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि, संस्थान के निर्धारित उद्देश्यों में समाहित खाटू वाले श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार के उद्देश्य के चलते 100 मंदिरों में 100 श्याम बाबा की मूर्ति लगाने के लिए गए निर्णय को साकार करने में श्याम भक्ति सेवा संस्थान परिवार का भरपूर सहयोग रहा, इसी वजह से इस प्रयास को विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। 19 जनवरी को जोधपुर के गीता भवन में आयोजित आयोजन समिति में शामिल राजकुमार रामचंदानी, जगदीश कुमार, कृष्णा गौड़, लक्की गोयल, हेमन्त लालवानी, रमेश खंडेलवाल, जीवन जाखड़, पुखराज जांगिड़, मोहित हेड़ा, जितेन्द्र राजपुरोहित, दीक्षित परिहार, कन्हैयालाल सबनानी, नीतू कच्छवाहा, मंजू प्रजापति, रश्मि जांगिड़, ललिता शर्मा, प्रदीप कुमार, मनीष गहलोत, नवीन भाटी, गौतम उपाध्याय और बिंदु टाक के अहम योगदान के चलते यह लक्ष्य साध पाए, इसके अलावा विभिन्न मंदिरों में श्याम मूर्ति लगाने वाले संस्थान के पदाधिकारी और पुजारी इत्यादि भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने इस यज्ञ में अपनी आहुति दी।