जोधपुर l हिन्दू परिषद के तत्वाधान में रामनवमी महोत्सव के शोभा यात्रा के लिए गठित आयोजन समिति श्री राम नवमी महोत्सव 2025 की गई ...
जोधपुर l हिन्दू परिषद के तत्वाधान में रामनवमी महोत्सव के शोभा यात्रा के लिए गठित आयोजन समिति श्री राम नवमी महोत्सव 2025 की गई । आयोजन समिति के सद्स्य श्रीनाथ अरोड़ा ने बताया कि राम नवमी की पुर्व संध्या पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन भव्य अरोड़ा स्वीट एव नमकीन राम सागर चौराहा भदवासिया किया गया हैं जिसमे भजन गायिका स्वाति अरोड़ा व संगीता अरोड़ा व अनेक भजन प्रस्तुत किये । साथ ही इस वर्ष की *राम नवमी समिति के अध्यक्ष श्री पप्पू राम डारा भव्य स्वागत किया गया । जिसमे आपको 51किलो की पुष्पहार पहनाकर राम स्वरुप स्मृति चिन्ह भेट किया गया व श्री पप्पू राम को शुद्ध घी के बने रबड़ी के लड्डु से तोला गया* व आम जन वितरण कर राम नवमी की शोभा यात्रा में आग्रह किया जाएगा ।साथ ही अन्य समिति सद्स्य का भी स्वागत भी किया गया ।
कार्यक्रम को सफ़ल बने में सहयोगी रहे श्री नाथ अरोड़ा,अजय अरोड़ा बाबूसा, विनोद अरोड़ा प्रदीप सांखला विजय सिह परिहार, संस्कार, राजेश, राजेंद्र, रक्षित सहित अनेक कार्यकर्ता व साथ ही मातृशक्ति संगीता, सरिता, मीना, सुमन,बिंदु, चाहत,अनेक मातृशक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई ।