देचू/फलोदी । फलोदी के देचू पुलिस थाना में एक युवक ने आत्महत्या कर ली कहा जा रहा है पुलिस कल बलात्कार के मामले में पूछताछ करने क ...
देचू सीएचसी में शव रखवाया गया है पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं परिजनों का आरोप है पुलिस ने मारपीट कर हत्या की है।
पुलिस कस्टडी युवक की मौत के बाद देचू थाने मेंहड़कंप मच गया।
पुलिस कस्टडी में आत्महत्या करने वाला शख्स देचू थाना क्षेत्र के जेठानिया का निवासी फूल सिंह राजपूत बताया जा रहा है ।