जोधपुर । कुड़ी भगतासनी स्थित शालीन टॉक डांस इंस्टिट्यूट में 16 सितंबर को शुरू हो रहा है गरबा और डांडिया वर्कशॉप इसमें फेमस गरबा...
जोधपुर। कुड़ी भगतासनी स्थित शालीन टॉक डांस इंस्टिट्यूट में 16 सितंबर को शुरू हो रहा है गरबा और डांडिया वर्कशॉप इसमें फेमस गरबा कोरियोग्राफर शालीन टॉक डांस के नए-नए स्टेप सीखने जा रहे हैं शालीन टॉक बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के स्टूडेंट रह चुके हैं और टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। जैसे कि जमाई राजा अकबर बीरबल। सीरियल में काम कर चुके हैं। शालीन टॉक ने बताया कि दिल खोलकर किया जाने वाला वर्कआउट है गरबा।
उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में वे पारिवारिक माहौल में बेफिक्र होकर गरबा खेल सकें, इसके लिए फ्री स्टाइल गरबा स्टेप्स सिखाने वाले हैं। 2 अक्टूबर। तक चलने वाली इस वर्कशॉप में एक-एक घंटे के बैच सुबह 11:30 बजे .से शुरू होंगे। लेडीज और गर्ल्स के लिए तीन बैच हैं वहीं मिक्स के दो और बच्चों के लिए एक बैच रखा गया है