This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

संसदीय कार्य मंत्री समापन समारोह में हुए सम्मिलित।

जोधपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को चौपासनी, जोधपुर में आयोजित गर्गाचार्य जयंती शोभायात्...

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को चौपासनी, जोधपुर में आयोजित गर्गाचार्य जयंती शोभायात्रा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री पटेल ने गर्गाचार्य जी की शिक्षाओं और उनके जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकता और सद्भावना की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

पटेल ने कहा कि गर्गाचार्य जी की दिव्य शिक्षाएं हमें समाज में धर्म और संस्कृति की एकता को बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने गर्गाचार्य जी के जीवन को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि उनके आदर्श समाज को जोड़ने और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में सहायक हैं। 

संसदीय कार्य मंत्री ने समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारे और एकता की भावना को सुदृढ़ करने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे गर्गाचार्य जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज के कल्याण के लिए योगदान दें। 

इस पुनीत अवसर पर  पटेल ने आयोजन समिति और सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया और समाज को एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे।