This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

गिडा व बायतु क्षेत्र के शिक्षकों का होगा सम्मान

 शिक्षक सम्मान समारोह पोस्टर का किया विमोचन, सम्मान समारोह बायतु में कल  शौक़त सोलंकी   बायतु। मानव सेवा संस्था नवजीवन रक्तकोष फाउंडेशन बाय...

 शिक्षक सम्मान समारोह पोस्टर का किया विमोचन, सम्मान समारोह बायतु में कल


 शौक़त सोलंकी   बायतु। मानव सेवा संस्था नवजीवन रक्तकोष फाउंडेशन बायतू के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कल रविवार को किया जाएगा। इस आयोजन में गिड़ा व बायतु CBEO क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा एवं स्वैच्छिक रक्तदान भी किया जाएगा। मीडिया प्रवक्ता शौकत सोलंकी ने बताया कि पिछले 2 साल से यह संस्था मानव सेवा के कार्य कर रही है। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में उपखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर क्षेत्र के शिक्षकों के उत्कर्ष सेवा के लिए सम्मान किया जाएगा। यह संस्था पिछले दो वर्ष से आपातकाल में रक्तदान उपलब्ध करवाना एवं सामाजिक सेवा कार्यों में भी अपना प्रयास कर रही है इस तरह के आयोजन से युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता मिलेगी एवं शिक्षकों को उचित सम्मान से उनके विद्यार्थियों को पढाने की शैली में प्रोत्साहन मिलेगा।गुरुवार को नवजीवन रक्तकोष फाउंडेशन बायतु के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान एवं शिक्षक सम्मान समारोह-2024 को होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन प्रवीण कुमार चौधरी तहसीलदार बायतु, डॉ पन्नाराम मुख्य ब्लॉक   चिकित्साधिकारी बायतु, नरेंद्र सिंह राठौर वन परिक्षेत्र अधिकारी बायतु, डॉ भंवरलाल गोदारा पशु चिकित्साधिकारी बायतु के हाथों से पोस्टर का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उम्मेदाराम बेनीवाल सांसद बाड़मेर- बालोतरा - जैसलमेर, अध्यक्षता हरीश चौधरी विधायक बायतु, विशिष्ट अतिथि बालाराम चौधरी, प्रधान सिमरथाराम चौधरी, गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. भरत सारण, कैप्टन आदर्श किशोर,  प्रोफेसर डॉ. गणपत सिंह होंगे।