जोधपुर। जिला माहेश्वरी महिला संगठन (पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक महिला संगठन से सम्बद्ध) के तत्वावधान में धर्मनगरी जोधपुर में पाल रोड, मोतिब...
जोधपुर। जिला माहेश्वरी महिला संगठन (पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक महिला संगठन से सम्बद्ध) के तत्वावधान में धर्मनगरी जोधपुर में पाल रोड, मोतिबा नगर स्थित नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर श्री सांईं धाम में प्रथम बार तीन दिवसीय श्री खाटू श्याम कथा "शीश के दानी की अमर कहानी" का दिव्य आयोजन 28 से 30 सितंबर तक होने जा रहा है। जिसके बैनर का आज शांतेश्वर महाराज के करकमलों द्वारा अध्यक्ष उषा बंग, सचिव नीलम भूतडा, मधु पुंगलिया, अनिता कालानी व मंजू केला की मेजबानी में विमोचन किया गया।
सचिव नीलम भूतड़ा ने बताया कि 28 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे मोतिबा नगर से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी तत्पश्चात दोपहर 2 से 5 बजे तक श्रीधाम वृन्दावन से पधारे आचार्य सत्यकृष्ण महाराज के श्रीमुख से कथा का वाचन होगा। इस दौरान मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति भी होगी। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था रहेगी। कथा की पूर्णारती 30 सितंबर को होगी।