This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

लेखक संगोष्ठी में हुए सम्मानित डॉ०वशिष्ठ

 दिल्ली। साहित्यिक संस्था हिंदी-उर्दू अदबी संगम व विचार लहर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लेखक संगोष्ठी और सम्मान सम...


 दिल्ली। साहित्यिक संस्था हिंदी-उर्दू अदबी संगम व विचार लहर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लेखक संगोष्ठी और सम्मान समारोह दिल्ली स्थित गीतांजलि ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जहां जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ० राकेश वशिष्ठ कोअपने उत्कृष्ठ संपादकीय लेखन के लिए राष्ट्रीय लेखन अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडिया हज सोसायटी के चेयरमैन मुकित खान, नई दिल्ली महानगर पालिका के संयुक्त निदेशक अब्दुल वहीद अंसारी, , सरंक्षक, डॉ पूनम गोड़ व कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद अली अखूतर नक्वी आदि ने हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक आदि प्रांतों से चयनित लेखक, शिक्षक व पत्रकार बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया गया। इससे पहले भी डॉ० राकेश वशिष्ठ संपादकीय लेखन और समाजसेवा के लिए अनेकों बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है। ईष्ट मित्रो, पत्रकार साथियों और वरिष्ठ लेखकों ने डॉ राकेश वशिष्ठ को उनकी इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी।