बालोतरा :- श्री चतु: संप्रदाय वैष्णव ब्राह्मण समाज एवं अखिल भारतीय वैष्णव एजुकेशन ट्रस्ट जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा ...
बालोतरा:- श्री चतु: संप्रदाय वैष्णव ब्राह्मण समाज एवं अखिल भारतीय वैष्णव एजुकेशन ट्रस्ट जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वैष्णव समाज गुलाब सागर जोधपुर के अध्यक्ष लालदास टीलावत ने बताया कि भाटी मेमोरियल भवन में सेवंत्री धाम के महंत लक्ष्मणदास महाराज के सानिध्य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
वैष्णव एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा आठवीं के छात्रों से लेकर डिग्रीधारक सहित 150 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में वैष्णव समाज बालोतरा के प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्र
खुशाल वैष्णव सुपुत्र मोतीलाल वैष्णव को
सम्मानित किया।
इस समारोह में सम्मान-पत्र,उपहार एवं जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। संयोजक सुनील वैष्णव ने बताया कि समाज के पत्रकार,राजकीय सेवा में नवनियुक्त एवं समाज उत्थान में विशेष योगदान देने वाले 20 नागरिकों का भी सम्मान किया गया। सचिव अशोक कुबावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में वैष्णव समाज के छात्र-छात्राएं और महिलाओं सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
अंत में सामुहिक भोजन-प्रसादी का आयोजन किया गया।