जोधपुर । भारतीय राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति विरासत न्यास ‘ इंटैक ’ द्वारा आयोजित ‘‘ इंटैक नेशनल हैरिटेज क्वीज प्रतियोगिता 2024’’ के प...
जोधपुर। भारतीय राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति विरासत न्यास ‘इंटैक’ द्वारा आयोजित ‘‘इंटैक नेशनल हैरिटेज क्वीज प्रतियोगिता 2024’’ के पहले चरण में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 08 विद्यालयों के 124 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मयूर चैपासनी स्कूल के राघवेन्द्र सिंह बिष्नोई व गरिमा सिंह प्रथम स्थान प्राप्त कर जोधपुर चैप्टर के विजेता बने। मयूर चैपासनी स्कूल के कार्तिकेय तापडिया व नितीन चैधरी द्वितीय स्थान पर रहे जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल के समभवि भारद्वाज व भुवनेन्द्र सिंह राठौड तृतीय स्थान पर रहे।