जोधपुर स्वतंत्रता सेनानी तथा लाचू कॉलेज के संस्थापक मथुरादास मथुरा भा’जी की 107वीं जयंती पर लाचू कॉलेज में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ग...
कॉलेज के अध्यक्ष प्रवीण माथुर ने बताया कि भा’जी बचपन से ही साहसी, क्रांतिकारी व विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और राजस्थान के नवनिर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा।
भा’जी की जयंती समारोह के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में रक्तदान तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ कमला नगर अस्पताल के डॉ. राम गोयल तथा डॉ. वीना गोयल की उपस्थिति में हुआ तथा इसमें कॉलेज के 142 छात्रों तथा शिक्षकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर रोटरी क्लब तथा एम्स ब्लड बैंक से आई टीमो के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में 400 से अधिक छात्रों तथा शिक्षकों की बी.पी., रक्त ग्लूकोज, बीएमआई, कुल शारीरिक वसा, फिजियोथेरेपी आदि से सम्बंधित जांचे नि:शुल्क की गई। रक्तदान शिविर के आयोजन में कॉलेज के एलुमनी एवं अग्रसेन रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष श्री महेश गोयल तथा घनश्याम सराफ ने सक्रिय योगदान दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक डॉ नोयल राहुल शॉ और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईI
