बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान एवं आकलन आधारित गैर आवासीय ब्लाॅक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण का शुभारम्भ जोधपुर। अतिरिक...
बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान एवं आकलन आधारित गैर आवासीय ब्लाॅक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण का शुभारम्भ
जोधपुर। अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान के आधारभूत कौशलों के विकास हेतु गैर आवासीय ब्लाॅक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धवा प्रदीप कुमार जाणी, व्याख्याता पारसमल सिंघवी, शिविर प्रभारी व व्यवस्थापक श्रीराम विश्नोई, हरिश विश्नोई, गौरी शंकर व रमेश चन्द्र पटेल की मौजूदगी में शुरू हुआ।धवा ब्लॉक से भाग ले रहे शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धवा प्रदीप कुमार जाणी ने कहा कि एसआईक्यूई, लर्निंग लोस, निपूण भारत मिशन व एफएलएन सहित विभिन्न विषयों पर केआरपी प्रशिक्षक सतवीर जाट, मनजीत सिंह, राजेन्द्र कुमावत, बजरंग कुमावत, कृतिका डांगा, प्रियंका तंवर सहित अन्य केआरपी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। धवा के समस्त प्राथमिक शिक्षकों को तीन चरणों में एफएलएन प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जा रहा है। । प्रशिक्षार्थी शौकत अली लोहिया ने बताया कि प्रशिक्षण में केआरपी ने कोविड-19 में किये गये नवाचारों, एफएलएन, निपुण भारत, नई शिक्षा नीति व असेसमेंट पार्टल आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ विकसित करने हेतु अध्यापकों को प्रशिक्षण देकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु तैयार करना, चुनौतियों के साथ सीसीपी सीसीई व एबीएल पर सहायक सामग्री का निर्माण कर रोचकता के साथ प्रस्तुतिकरण पेश किया गया, जो सभी का सराहनीय प्रयास रहा और केआरपी ने शिक्षकों को एफएलएन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण को जमीनी स्तर तक प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया।
