जोधपुर। मसूरिया जोधपुर स्थित श्री बाबा रामदेव जी के मेले में दर्शन हेतु पैदल एवं दुपहिया वाहन द्वारा भक्तों एवं जातरुओं की आवा ज...
जोधपुर। मसूरिया जोधपुर स्थित श्री बाबा रामदेव जी के मेले में दर्शन हेतु पैदल एवं दुपहिया वाहन द्वारा भक्तों एवं जातरुओं की आवा जाही सुचारु रूप से चल रही है। और सभी जातरूओं, भक्तगन मसूरिया दर्शन कर रामदेवरा के लिए प्रस्थान करने का सिलसिला भी जारी है।आखलिया चौराहा जैसलमेर रोड़ जोधपुर उत्थान ग्रुप फ़ाउंडेशन द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, हम गाड़ियों एवं पेदल चल रहे जातुओं के बेग पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन चालकों को रात में या कम रोशनी वाले क्षेत्रों में दिखाई देने में मदद करना है, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इस मौके पर उत्थान ग्रुप फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में ट्रस्टी श्री मदन सिंह जी , ललित जी शिवनानी , सौरभ करवा, राजपाल सिंह , मनोहर नुवाल , भेरू लाल, चंद्रेश टाक , दीवान सिंह , चंद्रपाल सिंह , छैल सिंह शामिल रहे।