This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

मौसमी बीमारियो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

मच्छरों के प्रजनन को रोकने के पानी में बुरादे की बनी एमएलओ युक्त बोले डाली जोधपुर। डेंगू सहित मौसम बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प...


मच्छरों के प्रजनन को रोकने के पानी में बुरादे की बनी एमएलओ युक्त बोले डाली

जोधपुर। डेंगू सहित मौसम बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार फील्ड में मॉनिटरिंग कर डेंगू,मलेरिया व चिकनगुनिया के खिलाफ हल्ला बोल रही है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि अति वर्षा के चलते विभिन्न क्षेत्रों में पानी भराव की स्थिति बनी हुई है, जिसमे मौसमी बीमारियो के पनपने की संभावनाएं रहती है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और ऐसे इलाकों में एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रही है।

जोधपुर ग्रामीण के बनाड़ खंड के पीएचसी नांदड़ी के खोखरिया, रमजान जी का हत्था, झोंपड़ी रोड़ क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉट, भूखंड इत्यादि में वर्षा के एकत्रित हुए जल में मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए एवं लार्वा के प्रजनन को रोकने के लिए सस्ता और टिकाऊ प्रयोग करते हुए लकड़ी के बुरादे से बनी बोल को कपड़े में लपेट कर पुराने ऑयल में भिगोकर पानी में डाला तथा एमएलओ का घोल डाला गया। डॉ. सांखला ने बताया कि यह प्रयोग मच्छरों के प्रजनन एवं लार्वा को नष्ट करने में किफायती साबित होगा। क्योंकि कपड़े में लपेटकर बुरादे की बोले धीरे-धीरे तेल को फैलाएगी और एक बोल अपने आसपास के करीब 10 फीट एरिया को कवर करेगी, जो की चार से पांच दिन तक प्रभावी रहेगा। यह तेल पानी पर एक परत बना देगा जिससे मच्छरों के लार्वा अंदर नष्ट हो जाएंगे और मच्छरों की ब्रीडिंग भी नहीं हो पाएगी। इससे पूर्व डॉ सांखला ने पीएचसी नांदड़ी में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर एंटी लार्वा गतिविधियों में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियो की रोकथाम व बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इस अवसर पर बनाड़ बीसीएमओ डॉ भुवनेश, बीपीएम बिमलेश, डॉ कविता सहित विभागीय कार्मिक मौजूद रहे।