This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

संतानी अध्यक्ष भक्तानी सचिव चुने गए

  सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के सदस्यों का एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प जोधपुर  सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के त्रिवार्षिक चुनाव  सिं...

 सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के सदस्यों का एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प



जोधपुर सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के त्रिवार्षिक चुनाव  सिंधु महल जोधपुर में पूर्व अध्यक्ष प्रेम थदानी की अध्यक्षता में संपन्न हुए।   वरिष्ठ रंगकर्मी महेश संतानी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया । उनके अतिरिक्त राजेंद्र खिलरानी को उपाध्यक्ष, विजय कुमार भक्तानी को सचिव, किशोर लच्छवाणी को कोषाध्यक्ष,  लता धनवानी  सहसचिव, स्मिता थदानी को संगठन सचिव निर्वाचित घोषित किया गया। 
अध्यक्ष महेश सँतानी ने सचिव की  सलाह से निवर्तमान अध्यक्ष,लेखक, रंगकर्मी गोबिंदराम करमचंदानी, सुशील मंगलानी, जेठानंद लालवानी, गोविंदराम  सबनानी, राजकुमार परमानी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
सचिव विजय कुमार भक्तानी ने बताया कि यह संस्था वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी के मार्गनिर्देशन में 1982 में सिंधी भाषा, रंगकर्म तथा लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए गठित की गई थी। सभी सदस्यों के सुझाव के आधार पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 सितंबर 2024 को टाऊन हाल में आधुनिक सिंधी रंगमंच को मध्य नजर रखते हुए सिंधी हास्य नाटक "डैली सोप" का मंचन किया जाएगा। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा। उपाध्यक्ष राजेंद्र खिलरानी ने बताया हर सदस्य एक पेड़ मां के नाम लगाएगा ऐसा संकल्प सभी सदस्यों द्वारा लिया गया फल स्वरुप संस्था पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी सहभागिता निभा रही है।