This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

ज़िला कलेक्टर ने किया एमजेएसए कार्यों का निरीक्षण

जोधपुर। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने बिसलपुर व बनाड में पंचायत समिति मंडोर क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 (एमजेएसए) क...

जोधपुर। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने बिसलपुर व बनाड में पंचायत समिति मंडोर क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 (एमजेएसए) के तहत संचालित गतिविधियों एवं निर्माण किए जा रहे विभिन्न जल संग्रहण और संरक्षण कार्यों व पौधारोपण कार्यों का निरीक्षण किया। 

   जिला कलक्टर ने एमजेएसए के तहत जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग की विभागीय योजना पीएमकेएसवाई के तहत किसान श्रीमती मोहनीदेवी के खेत पर निर्माण किए गये वर्षा जल संरक्षण संरचना टाँका निर्माण तथा उस पर लगाये गये फलदार पौधों का निरीक्षण किया गया। किसान ने अपनी बीस प्रतिशत भागीदारी से फलदार पौधे नींबू, अनार, बेर आदि लगाए गए हैं जो ड्रिप इरीगेशन सिस्टम के साथ निर्मित टाँके से सिंचित होंगे। 
     ज़िला कलेक्टर द्वारा बिसलपुर में अन्नपूर्णा रसोई, राजीविका के तहत संचालित उत्पादन ईकाई और सन्दर्भ केन्द्र का भी निरीक्षण  किया जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित इन इकाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और इनके उत्पाद प्रत्येक सरकारी-ग़ैर सरकारी बड़े आयोजनों में स्टाल लगाकर विक्रय करने के निर्देश दिये। उन्होंने महात्मा गाँधी नरेगा तहत निर्मित गँवाई नाडी का भी निरीक्षण किया।
     जिला कलक्टर ने बनाड में अमृत सरोवर और निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया गया, जिसमें इसे और अधिक प्रभावी कार्य किए जाने के लिए जेडीए की योजनाओं के साथ भी कन्वर्जेंस से लाईटिंग, तालाब के सौंदर्यकरण आदि कार्य भी कराने के विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये।
  पौधारोपण किया-
जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने सर पर पौधारोपण किया, इनके साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ धीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता वाटर शेड भागीरथ बिश्रोई , अधिशासी अभियंता घनश्याम सिंह व सांवरलाल चौधरी ने भी पौधारोपण किया।