संभागीय आयुक्त ने किया भोपालगढ़ क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश जोधपुर । संभागीय आयुक्त ब...
संभागीय आयुक्त ने किया भोपालगढ़ क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जोधपुर। संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने बुधवार को भोपालगढ़ क्षेत्र के उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुडकिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त  मेहरा ने उपखंड अधिकारी कार्यालय भोपालगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका,अभिलेखों के रखरखाव, भवन की स्थिति, रिकॉर्ड रूम, फाइल मैनेजमेंट सहित अन्य इंतजामों की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने कार्यालय की पेयजल व्यवस्था, नियमित साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। । एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय समय पर आकर अपने कर्तव्य निर्वाह के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने आमजन के सभी कार्य तय समय पर पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त श्री बी एल मेहरा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुडकिया ब्लॉक भोपालगढ़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबोरेट्री, ड्रेसिंग रूम, सहित अन्य रूम का निरीक्षण किया साथ ही, केंद्र में पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित निशुल्क दवा काउंटर का निरीक्षण कर मरीजों के लिए उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भोपालगढ़  नानगा राम, तहसीलदार  ललित कुमार, बीडीओ  रामकिशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
.jpeg) 
.jpeg)
.jpeg)