This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

हम सभी सम्मान के बराबर हकदार हैं यह मेरा नहीं बालोतरा का सम्मान है भुवनेश्वर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर्म करें फल की इच्छा ना करें स्वयं प्रतिफल मिलता है बालोतरा  ग्रामीण...



  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

  • कर्म करें फल की इच्छा ना करें स्वयं प्रतिफल मिलता है

बालोतरा 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई इस बैठक से पूर्व बालोतरा जिले की 9 पंचायत समितियां के विकास अधिकारियों सहायक अभियंतायो एवं लेखा अधिकारियों ने राज्य स्तर पर प्रथम अधिकारी के रूप में सम्मानित होने पर साफा और माला पहनकर स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा अपने विचारों से बैठक में उपस्थित अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान की कार्यशैली ईमानदारी और निष्ठा के साथ-साथ नियमित सूक्ष्म निरीक्षण एवं सटीक पर्यवेक्षक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर समस्त अधिकारियों ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों का बहुत-बहुत आभार ज्ञापित किया और सफलता में वास्तविक श्रेय बालोतरा की पूरी टीम का है इसके लिए मुझको नहीं आप सभी को बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं हैं मंच से बोलते हुए यह उद्गार प्रस्तुत किए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में सरपंच महोदय एवं विकास अधिकारियों को नेत्रहीन व्यक्ति जिनका ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है उनको 29 अगस्त को नाहटा हॉस्पिटल में पहुंचाने हेतु निर्देशित किया साथ ही सरपंच महोदय से म्यूटेशन समय पर वेरीफाई करवाने हेतु विकास अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि ऑटो फॉरवार्ड होकर आगे नहीं जाए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के किसी भी भवन में अतिवृष्ट के कारण नुकसान हुआ है तो इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से जिला स्तर पर प्रदान करें ताकि आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से राशि मंगाकर भवन का मरम्मत कार्य करवाया जा सके सहायक अभियंताओं को यह निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में जो उच्च गुणवत्ता का लक्ष्य दिया गया है तथा समय पर कार्य पूर्ण करने की प्राथमिकता को महत्व दिया गया है इन दोनों बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान रखकर कार्य करें तथा बालोतरा जिले को श्रेष्ठ निर्माण कार्य हेतु राज्य में मॉडल के रूप में स्थापित करें विकास अधिकारियों से यह अनुरोध किया गया कि गांव में डामरीकृत सड़कों पर वर्षा कालीन मौसम में बबुल की झाड़ियां आ गई हो तो उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से जिला स्तर को प्रेषित करें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि संपर्क की शिकायत सतर्कता के प्रकरण दैनिक जनसुनवाई के प्रकरण या अन्य कोई भी परिवाद जिसमें आम नागरिक को लाभ प्राप्त होना है उस हेतु ठोस कार्रवाई करके व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जाए विधि विभाग से संबंधित जितने भी परिवाद विभिन्न न्यायालय में चल रहे हैं उन सभी में उचित पेरवी करें तथा अधिवक्ताओं से संपर्क करके समय पर निस्तारण करवाया जाए जिन ग्राम पंचायत में नल के कनेक्शन नहीं है उसकी सूचना या नाल कनेक्शन है लेकिन पानी आज दिन तक आया ही नहीं उसकी तत्काल सूचना भेजने के निर्देश प्रदान किये साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण महात्मा गांधी नरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन तथा सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र निधि योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर बैठक में विकास अधिकारी हीरालाल कल्बी दिनेश सिंह भाटी मांगीलाल नायल संजय यादव डॉ. भंवरलाल गोदारा आईदानराम चौधरी, सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश माथुर, चरण सिंह चौधरी, राकेश माचरा, सुमेर सिंह, खंगार सिंह, विवेकान्नद विधार्थी एवं सहायक लेखाधिकारी आदूराम, बनवारीलाल, प्रेम सिंह चारण, देवेन्द्र चौधरी, रमेशराम, मनोहर विश्नोई, रामावतार मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी कान सिंह भाटी एवं जिला कार्यालय बालोतरा का समस्त स्टॉफ उपस्थिति रहे।