This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

घरों में सीवर का पानी: गुस्साए लोगों ने लगाया जाम !

सांगरिया फान्टा निवासी गन्दे नाले में बह रहे पानी से दु:खी मकान के आसपास 3 फीट तक भरा पानी लोगों पीने के टांको में घुसा गन्दा पानी  ...

सांगरिया फान्टा निवासी गन्दे नाले में बह रहे पानी से दु:खी

मकान के आसपास 3 फीट तक भरा पानी लोगों पीने के टांको में घुसा गन्दा पानी 
जोधपुर। शहर के निकटवर्ती सांगरिया फाटा चौराहा के निकट मुख्य सालावास रोड पर स्थित इस नाले गन्दा सिवरेज और फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी आसपास की कॉलोनी और घरों में बने पानी के टांगों में निष्कारगी घुसने से लोग बहुत दुखी और परेशान हो गए आक्रोशित लोगों ने सांगरिया फाटा सालावास मुख्य सड़क पर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान जब तक नहीं निकलता है तब तक रास्ता नहीं खोला जाएगा, रास्ता बंद होने से सड़क के किनारे वाहनों की लंबी कटारे लग गई सूचना पाकर बासनी पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश कर रास्ता खोलने को कहा लेकिन गंदे पानी की समस्या से त्रस्त महिलाओं बच्चों पर स्थानीय लोगों ने रास्ता खोलने से मना कर दिया तथा कहा कि जेडीए और नगर निगम के अधिकारी जब तक मौके पर नहीं आते और इस समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह यहां से नहीं हटेंगे करीब ढाई घंटे तक सालावास मुख्य सड़क जाम रही उसके बाद निगम द्वारा पानी का पंप तथा दो टैंकर बेचकर पानी खाली करने की व्यवस्था की और अवरुद्ध के अन्दर की सफाई कर पानी के निकासी शुरू हुई तब जाकर लोगों ने रास्ता खोला। सालावास मुख्य रोड पर स्थित जय भवानी मन्डी के पास से आस पास की बस्ती के चारो ओर फैल रहा है स्थानीय लोग परेशान कोई भी विभाग ध्यान नही दे रहा है सडक के किनारे बने नाले और सिवरेज के नाले को लेकर क्षेत्र विवाद के चलते रीको, जे डी ए, निगम सब पल्ला जाड रहे हैं ग्रामीण शिकायत करके दुखी है गन्दा पानी जिसने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया 
निगम अधिकारियों का कहना है कि आगे सिवरेज लाइन डैमेज हो गई जिसके कारण यहां पर पानी रोककर डायवर्ट किया जो पानी आसपास की बस्तियां और लोगों के घर बन पानी के टांका में चला गया आगे लाइन ठीक होने के बाद पुन अपनी सिविल लाइन में डाला जाएगा। 
वहीं सड़क के किनारे बहाने वाले बरसाती नाला का पानी भी पाल पशु मेला रोड पर लगभग डेट 2 फीट तक भर गया जिससे लोग परेशान हो गए तथा वहां पानी में फंस गए। इस नाले को सांगरिया फाटा मां चौराहे पर खुला छोड़ दिया आगे जोडा नहीं गया केवल अस्सी फीट नाले की कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण पाल पशु मेला रोड और आसपास के दुकानों और में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है बरसात के दिनों में यह कोढ में खा़ज साबित हो रहा है सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के किनारे बना हुआ आधा -अधूरा और टेढ़ा- मेंढा नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।