बालोतरा। अमरकंटक में मां नर्मदा का उदगम स्थल एवं गुरुदेव श्री तुलछारामजी महाराज के दर्शन करके वापिस लौटते समय जयपुर जंक्शन पर ह...
बालोतरा। अमरकंटक में मां नर्मदा का उदगम स्थल एवं गुरुदेव श्री तुलछारामजी महाराज के दर्शन करके वापिस लौटते समय जयपुर जंक्शन पर हमारे वैष्णव स्वामी (च.सं.) समाज शेखावाटी अंचल संस्था (राज.) के अध्यक्ष श्री शंभूदयालजी वैष्णव और सचिव पवनजी वैष्णव ने ट्रेन में श्री मीठालालजी वैष्णव (बालोतरा) का माला पहनाकर स्वागत किया। इसी के साथ मोतीलाल वैष्णव को श्री रामानुजाचार्यजी की तस्वीर भेंट की। यात्रियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। शंभूदयालजी वैष्णव सरल स्वभाव के धनी और सेवाभावी सज्जन पुरुष है। ऐसे परोपकारी एवं समाजसेवी पर हमें गर्व है।
मोतीलाल वैष्णव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से अपनत्व,प्रेम एवं आदर्श समाज का निर्माण होता है।