जोधपुर पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षों से सतत प्रयत्नशील मुस्कान ग्रुप द्वारा नयापुरा गांव में महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर ...
जोधपुर पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षों से सतत प्रयत्नशील मुस्कान ग्रुप द्वारा नयापुरा गांव में महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में अभिनव प्रयोग करते हुए योगेश्वर श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए अनार, जामुन अमरूद ,नींबू ,आंवला, गुलाब, कनेर,गुलमोहर, नीम ,चंपा, करंज, अशोक हरसिंगार आदि विभिन्न प्रजाति के फलदार, फूलदार, आयुर्वेदिक महत्व के पौधे लगाए गए , तथा बच्चो के विभिन्न छोटे छोटे समुह बनाकर पौधो को भाई का दर्जा देकर रक्षा सुत्र बांधे तथा प्रतिदिन उन पौधो की सार सम्हाल करने के लिए शपथ ली।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक बृजेश नेपालिया ने बताया की इस अवसर पर मुस्कान ग्रुप के इंजीनियर निर्मल माथुर, भगवान चंद्र माथुर, राजेन्द्र माथुर , श्रीमती मधुबाला,श्रीमती रेणु माथुर डॉ आभा माथुर ,सहित विद्यालय की संस्था प्रधान अध्यापक अध्यापिकाए सर्व श्री सुरेश चौधरी ,किशन सिंह,दिनेश विश्नोई बैजुपरिहार ,कुमोदिनी घोष ,अनिता रश्मि ,शबनम , ,निदा ,सफलता तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भगवान कृष्ण को साक्षी बनाकर ब्रह्मा विष्णु, महेश के रूप में बरगद ,पीपल तथा नीम के पौधे एक की स्थान पर रोपित किए गए।
मुस्कान ग्रुप द्वारा सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा राजेन्द्र माथुर द्वारा उन्हें शपथ दिलाई कि वह इन पौधों का समूह बनाकर लालन-पालन की जिम्मेवारी लेंगे तथा अपने परिवार एवं जानकार लोगों को वर्ष में प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।
मुस्कान ग्रुप संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया अन्य सेवा कार्यों के साथ-साथ मुस्कान ग्रुप अपनी स्थापना से पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग रहा है और प्रतिवर्ष विभिन्न सार्वजनिक स्थानों विशेषकर विद्यालयों में हजारों पौधे लगाए जाते रहे हैं एवं भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा
