This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

अपणायत का शहर सूर्यनगरी फिर शर्मसार.....?

जोधपुर । जहां एक ओर अपणायत का शहर कहा जाता है वहीं दूसरी ओर आए दिन सूर्यनगरी हो रही शर्मसार। जोधपुर शहर में आए दिन हो रही बलात्क...


जोधपुर। जहां एक ओर अपणायत का शहर कहा जाता है वहीं दूसरी ओर आए दिन सूर्यनगरी हो रही शर्मसार।
जोधपुर शहर में आए दिन हो रही बलात्कार छेड़छाड़ की घटनाएं,  सरकार बने अभी एक साल भी पूर्ण नहीं हुआ है उससे पहले ही जोधपुर में अपराध का आंकड़ा अपने चरम सीमा पर पहुंच गया है। हाल ही में पिछले 20 दिनों में 4 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं सामने आई हैं सबसे बड़ी बात तो यह है कि ऐसी घटनाएं मासूम छोटी बच्चियों के साथ में हुई है। हालांकि  प्रशासन ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है लेकीन सरकार ने  कोई ऐसे कठोर कदम आजतक नहीं उठाए गए जिनके कारण ऐसे कृत्य करने वाले मुलजिमों के खिलाफ कोई सख़्त कारवाई हो जिसके चलते बलात्कार की घटनाएं रुक सके ऐसा ही  एक मामला और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में सामने आया है एक 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है जिससे सूर्यनगरी एक बार फिर शर्मसार हुई है।