जोधपुर । नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के द्वारा 3 से 10 मार्च तक आयोजित की जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ...
जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के द्वारा 3 से 10 मार्च तक आयोजित की जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को दिये जाने वाले टी - शर्ट का विमोचन किया गया । मण्डल सचिव कॉ . मनोज कुमार परिहार ने बताया कि यूनियन की सोच है कि दिन - रात मेहनत करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है ताकि रेल कर्मचारी फ्रेश वातावरण में रेलों का संचालन संरक्षा व सुरक्षा के साथ कर सके ।
3 मार्च को मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया गीतिका पाण्डेय के करकमलों द्वारा पुराने रेलवे स्टेडियम में प्रातः 11 बजे उद्घाटन किया जायेगा । मण्डल अध्यक्ष कॉ . महेन्द्र व्यास ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी रेल कर्मचारियों को नियमों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया तथा बिना किसी विवाद के सकारात्मक सोच के साथ प्रतियोगिता का संचालन करने का सन्देश दिया । इस प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमें भाग ले रही है और सभी विभागों की अलग - अलग टीमें मैदान में खेलेगी । 10 मार्च को इस आयोजन की समाप्ति पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के महामंत्री कॉ . मुकेश माथुर के करकमलों द्वारा समापन तथा पुरूस्कार वितरण किया जायेगा । विमोचन के दौरान कॉ . रामनिवास चौधरी , सुनील टाक , जगदीश शर्मा , मदनलाल बैरवा , जसबीर सिंह चौधरी , बजरंग सिंह राठौड़ , बन्ने सिंह , मनोज शर्मा , हनुमानदास वैष्णव , ज्योतिप्रकाश माथुर , कमलेश पुरोहित , महेश उपाध्याय , गजेन्द्र सिंह सियाग , आशा खीची , विजया व्यास , परमानन्द गुर्जर , कौशल कुमार , रविन्द्र कुमार , बिलाल खां , भंवर सिंह दहिया , सलीमुदीन सहित कई मण्डल पदाधिकारी , डेलीगेट व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे