गुडामालानी । जिला कलेक्टर के गुड़ामालानी दौर पर गुड़ामालानी के महात्मा गांधी बालिका विद्यालय के गेट के आगे , व पुलिस थाने के आ...
गुडामालानी। जिला कलेक्टर के गुड़ामालानी दौर पर गुड़ामालानी के महात्मा गांधी बालिका विद्यालय के गेट के आगे , व पुलिस थाने के आगे एवं अस्पताल के आगे टैक्सी स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की लिखित शिकायत करते हुए कैलाश भार्गव, पीराराम मेघवाल, सहित कुछ स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। इससे पुर्व अतिक्रमण हटाने को लेकर गुड़ामालानी ग्राम पंचायत द्वारा भी कब्जा धारीयो को नोटिस देकर कारवाई भी शुरू की गई थी! गोरतलब है कि मैला मेदान में पचायत द्वारा निजी बस स्टैंड व दुकानों का निर्माण भी करवाया गया है! एवं दुकानदारों के लिए दुकानों का निर्माण भी करवाकर आवटन भी किया जा चुका है! मगर वहां मेला मैदान में लम्बे समय से बस स्टैंड शुरू नहीं होने से दुकानदार अस्पताल के आगे व सड़क के पास पचायत की भुमि पर कब्जा जमाये हुए है! अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद एवं ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है ।