अबुलैस अंसारी/ गोरखपुर । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना तहसील सभागार में तहसील के समस्त कर्मचारियों का...
अबुलैस अंसारी/ गोरखपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना तहसील सभागार में तहसील के समस्त कर्मचारियों कानूनगो लेखपाल के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीना ने कहा कि सदर तहसील के अंतर्गत सभी लेखपाल व कानूनगो अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों के फरियादियों के समस्याओं को सुने तथा उनके समस्याओं का त्वरित निष्पक्ष निस्तारण करें किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान ना करें सभी लेखपाल व कानूनगो अपने-अपने क्षेत्रों में तालाब कुआं पोखरी और खलिहान की जमीनों को चिन्हित करते हुए अवगत कराएं जिससे टीम बनाकर कब्जेदारो से खाली कराया जाये सभी श्री मीना ने कहा कि लेखपाल कानूनगो व कर्मचारियों से कहा कि हम व आप सभी सरकार के सेवक हैं सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को त्वरित निस्तारण करते हुए आम जनमानस की समस्याओं को बिना किसी भेदभाव के समाधान करें सभी को बेहतर सामंजस्य बनाते हुए अपने छवि को बेहतर तरीके से उजागर करते हुए समस्याओं का समाधान करें जिससे सदर तहसील जनपद में बेहतर तहसीलों में से एक गिना जाए यह तभी संभव है जब आप सभी कर्मचारी इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने अपने कार्यों को दायित्व पूर्वक करेंगे। बैठक में सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित सहित समस्त कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे