This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

महिलाएं हुनर को बनाएं रोजगार का माध्यम :- बोहरा

निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन, 15 महिलाओं ने सीखा सिलाई का हुनर, बाड़मेर। बाड़मेर शहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद मार्ग पर ...


  • निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन,
  • 15 महिलाओं ने सीखा सिलाई का हुनर,

बाड़मेर। बाड़मेर शहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद मार्ग पर स्थित राजस्व गांव सांसियों का तला में कुर्जा फांटा पर अभियान ग्रामोदय के तहत् सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर बड़े स्तर पर प्रारम्भ हुए प्रथम चरण के निःशुल्क सलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को संस्थान अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं केन्द्र प्रभारी सामीर खान की उपस्थिति में आयोजित हुआ ।

केन्द्र संचालक सामीर खान ने बताया कि सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर के द्वारा सांसियों का तला के कुर्जा फांटा पर महिलाओं को निःशुल्क सिलाई सिखाने को लेकर 8 फरवरी को प्रारम्भ हुए प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ । जिसमें प्रशिक्षिका ममता के निर्देशन में कुर्जा फांटा बस्ती की 15 महिलाओं ने सिलाई का हुनर प्राप्त किया । खान ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के प्रयासों से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलआओं को निःशुल्क सिलाई का हुनर सीखने को लेकर कार्य किए जा रहे है । समापन कार्यक्रम में सिलाई का हुनर प्राप्त करने वाली 15 प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान सम्मानित किया गया । साथ ही संस्था की ओर से प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार दिलाने की बात कही गई ।


इस अवसर पर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि मातृशक्ति को सशक्त व सम्बल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है । अमन ने कहा कि निःशुल्क सिलाई का हुनर सिखाने वाली महिलाओं को प्राप्त हुनर को रोजगार का माध्यम बनाना चाहिए और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त करने की जरूरत है । अमन ने कहा कि हम शीघ्र ही घरेलु व कुटीर उद्योगों को लेकर कार्य करने की योजना बना रहे है । जिसमें महिलाओं को अधिक भागीदारी दी जायेगी ।

इस दौरान प्रभारी सामीर खान, प्रशिक्षिका ममता, लूणाराम, बाली देवी, पारसी, समानी, सराना, शबनम, जीमयत, जरीना, वीरी, पपू, धापू, सुमरी आदि उपस्थित रहे ।