This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

1.40 लाख की नगद सहायता व बच्चे की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी

जोधपुर!  जिले के बालेसर क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अर्जुन सिंह जिनका पिछले 9 महीने पहले करंट लगने से शरीर का 70% अंग काम नहीं...

जोधपुर!  जिले के बालेसर क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अर्जुन सिंह जिनका पिछले 9 महीने पहले करंट लगने से शरीर का 70% अंग काम नहीं कर रहा है आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है दो छोटे बच्चे हैं अब जीवन भगवान भरोसे था इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे लेकिन कहते हैं भगवान किसी को भेजते हैं वही हुआ सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम शुरू हुई थी श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स ढेलाणा व्हाट्सएप ग्रुप मैं जुड़े 36 कोम के सेवाभावी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लाख रुपए उनके खाते में जमा कर दिए वहीं सात समंदर पार बैठे देश के सेवाभावी साथी सऊदी अरब से अर्जुन सिंह जी के लिए 41 हजार रुपए ओम बन्ना टाइगर फोर्स राष्ट्रीय कार्यालय में अर्जुन सिंह जी को सुपुर्द किए इस संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माधु सिंह ऊदट ने सऊदी अरब टीम के ₹41हजार अर्जुन सिंह जी को सोपे वह सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन के भाव से जुड़े 36 कोम के युवा साथियों ने मिलकर लाख सहयोग किया उन सभी साथियों का भी आभार व्यक्त किया और इनका दो छोटा बच्चा है उसमें से बड़े बच्चे को 12वीं तक पढ़ाने का पूरा खर्चा श्री ओम बन्ना टाइगर फ़ोर्स विकास कमेटी उठाएगी वह प्रति महीने अर्जुन सिंह जी को ₹551 पेंशन आजीवन दी जाएगी श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी हमेशा 36 कोम को साथ लेकर जरूरतमंद लोगों की हेल्प में रक्तदान के क्षेत्र में सेवाभावी कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इस संगठन से जुड़ा प्रत्येक कार्यकर्ता इस कमेटी को प्रति महीने सहयोग करते हैं उसी सहयोग से कई लोगों को प्रति महीने पेंशन भी दी जाती है और मदद भी की जाती है जिसने भी सुना मदद के बारे में जिसने भी गुहार लगाई हमेशा उस परिवार की मदद के लिए ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी हमेशा तैयार मिली ऐसी सेवाभावी सोच ऐसी सेवाभावी रणनीति सफलतम सेवा कलयुग में बहुत कम देखने को मिलती है गैर राजनीतिक संगठन और 36 कोम को साथ लेकर चलना आज के युग में सबसे बड़ी जरूरी है और वही कार्य इस संगठन के नेतृत्व करता युवा साथी माधु सिंह ऊदट कर रहे हैं माधुसिंह ने सहयोग करने वाले 36 कोम के समस्त साथियों का सोशल साइट पर वीडियो वायरल करके आभार व्यक्त किया ! अर्जुन सिंह जी ने प्रत्येक सेवाभावी साथी को भगवान के भेजे हुए फरिश्ते बताएं कहा भगवान ने मेरी तरफ देखा है मुझे नया जीवन मिलेगा मुझे सहायता मिली है मेरी कई उम्मीदें जगी है वही नजदीकी क्षेत्र के सभी क्षेत्र वासियों ने सभी सहयोग करने वाले साथियों का आभार व्यक्त किया !