This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कथा की हुई पूर्णारती और मनाया फागोत्सव

  जोधपुर। बासनी फर्स्ट फेस, सरस्वती नगर 'सी' सेक्टर स्थित घांचियों की गुफा महादेव वाटिका में गौ भक्तों की ओर से गौसेवार्...

 

जोधपुर। बासनी फर्स्ट फेस, सरस्वती नगर 'सी' सेक्टर स्थित घांचियों की गुफा महादेव वाटिका में गौ भक्तों की ओर से गौसेवार्थ 22 फरवरी से व्यास पीठ प्रवक्ता कृष्ण मुरारी के सानिध्य में कथावाचक रसिक प्रिया के मुखारविंद से आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत और नैनी बाई का मायरा कथा का पूर्णारती के साथ विराम हुआ। 

आयोजन समिति के चंद्रप्रकाश गहलोत और नरेश पंवार ने बताया कि इस दौरान फागोत्सव भी मनाया गया। जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़, पप्पू भाट बंजारा, मंजु डागा और गीता मेवाड़ा ने होरियां और फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिन पर उपस्थित श्रोताओं ने पुष्प होरी खेलते हुए जमकर नृत्य किया। 

आयोजन समिति के पप्पू भाट बंजारा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत, उपाध्यक्ष पप्पू भाट बंजारा, कोषाध्यक्ष नरेश पंवार, सचिव सुरेश भाटी, सहसचिव सत्यनारायण परिहार, महामंत्री प्रकाश बंजारा, मोहनसिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण सुथार, किशोरसिंह चुंडावत, रेवतसिंह ईंदा, विजय मेवाड़ा, मंजु प्रजापत, मनोज चौहान, कमलसिंह सोढा, फुलचंद बंजारा, अमरसिंह सोलंकी, छत्रसिंह पंवार, घेवर पुरी, गोपाल चौधरी, जीतु प्रजापत सहित अनेक भक्तगण उपस्थित हुए। साथ ही आयोजन समिति की ओर से संपूर्ण आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों और सहयोग देने वाले सभी गौभक्तों को दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

संपूर्ण आयोजन के दौरान मनोज चौहान, जेठु पवार, शंकर, राजु पंवार, सुखी देवी, ललीता गहलोत, शोभा परिहार, गीता बंजारा, चेतना भाटी, पुजा पवार, पुजा बंजारा, पुष्पा पवार, सोनु, ममता चौहान, कृष्णा, खुशबू आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया।