फिजिकल कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आयोजित जोधपुर। राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में बीपीएड कोर्स के नव प्रव...
- फिजिकल कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आयोजित
जोधपुर।राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में बीपीएड कोर्स के नव प्रवेश प्रशिक्षणार्थियों का परिचय एवं आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य प्रेमचंद सांखला के मुख्य अतिथिय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं का खो-खो मैैत्री मैच आयोजित हुआ । मुख्य अतिथि सांखला ने विद्याार्थियों को बताया कि कठिन परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैै। कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय महाविद्यालय की छात्राओं का एक खो खो मैच रखा गयाा। जिसमें बीपीएड की छात्राओं ने डीपीएड की छात्राओं को 12 -0 के स्कोर से हराया एवं छात्रों के वॉलीबॉल मैच में बीपीएड के छात्रों ने स्थानीय महाविद्यालय के स्टाफ को 25 - 22 के अंकों के अंतर से हराया। मैचों का आयोजन सागरराम नैण प्रभारी खो खो, कबड्डी एवं देवी सिंह चौहान प्रभारी वॉलीबॉल के सानिध्य में संचालित हुए। स्थानीय महाविद्यालय के उपप्राचार्य देवेन्द्र गहलोत ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त कियाा। निर्णायक की भूमिका बीपीएड के छात्र विकास एवं राकेश ने निभाई। खो खो खेल में मैन ऑफ द मैच बीपीएड की छात्रा पूजा को दिया गया।