जोधपुर । विज्ञान दिवस के उपलक्ष में 1 दिन पूर्व कमला नेहरू नगर स्थित द्वितीय विस्तार में एसी एकेडमी में विज्ञान दिवस मनाया गया ...
जोधपुर। विज्ञान दिवस के उपलक्ष में 1 दिन पूर्व कमला नेहरू नगर स्थित द्वितीय विस्तार में एसी एकेडमी में विज्ञान दिवस मनाया गया कक्षा तृतीय से कक्षा दसवीं के अंग्रेजी माध्यम के छात्र एवं छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित चार्ट व वर्किंग मॉडल बनाएं। इस दिवस के उपलक्ष में मुख्य अतिथि तेजराज पंवार विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कृत किया एवं बच्चों को विद्यालय द्वारा लॉकडाउन के अंतराल में दिया गये कार्य को पूर्ण कर विज्ञान दिवस के दिन उपस्थित किया गया।
विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका अक्षिता कच्छवाह ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया साथ ही सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद किया । जिनमें गुप्ता ,प्रियंका , हिना , सोनाली और विनीता के सहयोग से कार्य सम्पन्न किया गया।