जोधपुर । चौ. हा. बोर्ड के सेक्टर 11 मे सेवा भारती समिति एवं राष्ट्रीय मेडिकोज के तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजि...
जोधपुर। चौ. हा. बोर्ड के सेक्टर 11 मे सेवा भारती समिति एवं राष्ट्रीय मेडिकोज के तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। डा. अशोक कलवार, डा. अनिल बिश्नोई, डा. अमित भंडारी, डा. नरसिह माथुर एवं सहयोगी चिकित्सक दल द्वारा साथ लोगो का भरपूर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।