जोधपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज लोकसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जोधपुर शहर जिला...
जोधपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज लोकसभा में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जोधपुर शहर जिला पूर्व उपाध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने कहां की इतिहास में पहली बार पेपर लेस ऑनलाइन बजट भारत को आत्मनिर्भर स्वास्थ्य निर्भर एवं अर्थव्यवस्था को पुन पटरी लाने वाला बजट बताया है।उन्होंने बताया कि इस बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में 137% की वृद्धि की है एवं साथ में जल जीवन मिशन में शहरी क्षेत्र को भी जोड़ने का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री द्वारा 75 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को आयकर रिटर्न फाइल करने की छूट के प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार द्वारा लगातार सातवीं बार रक्षा बजट में वृद्धि की है उन्होंने इस बार 8% रक्षा बजट की वृद्धि का स्वागत किया है एवं सोने व चांदी पर कस्टम ड्यूटी में 5% की कमी की है जिससे स्वर्णकार समाज में खुशी की लहर छा गई है।यह बजट गरीबों, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, किसान, बेरोजगार एवं आमजन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला व देश की विकास की रफ्तार को बढ़ाने वाला है।