जोधपुर! इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु जनवरी - 202 1 सत्र के बी...
जोधपुर! इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतु जनवरी - 2021 सत्र के बीए बीकॉम बीएससी पाठ्यक्रमों सहित कुल 84 पाठ्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क कर दिए गए है। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली के नोटिस जारी कर जनवरी - 2021 सत्र के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से संचालित एससीएसपी एवं टीएसपी योजना के तहत कला में स्नातक, वाणिज्य में स्नातक, विज्ञान में स्नातक, एच आई वी और परिवार शिक्षा में डिप्लोमा, इवेंट प्रबंधन में डिप्लोमा, ,मास प्रोद्योगिकी में डिप्लोमा, उर्दू भाषा में डिप्लोमा, शैक्षिक प्रबंधन और प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, शिक्षा प्रोद्योगिकी में स्नातकोतर डिप्लोमा, गाँधी और शांति अध्ययन में स्नातकोतर डिप्लोमा, उच्च शिक्षा में स्नातकोतर डिप्लोमा, पौढ़ शिक्षा में स्नातकोतर डिप्लोमा, पर्यावरण और सतत विकास में स्नातकोतर डिप्लोमा, सूचना सुरक्षा में स्नातकोतर डिप्लोमा, पेटेंट बोद्धिक सम्पदा अधिकारों में स्नातकोतर डिप्लोमा, अंग्रेजी में डिप्लोमा (क्रिएटिव राइटिंग), साइबर कानून में स्नातकोतर प्रमाण-पत्र, पेटेंट प्रेक्टिस में स्नातकोतर प्रमाण-पत्र गाँधी और शांति अध्ययन में स्नातकोतर प्रमाण-पत्र, एच आई वी और परिवार शिक्षा में प्रमाण-पत्र, मानव तस्करी विरोधी प्रमाण-पत्र, अरबी भाषा में प्रमाण-पत्र, उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण-पत्र, प्राथमिक चिकित्सा में प्रमाण-पत्र, फेशन डिजाइन में प्रमाण-पत्र, बी आर आंबेडकर के जीवन और विचार पर प्रमाण-पत्र, एन जी औ प्रबंधन में प्रमाण-पत्र, जैविक खेती में प्रमाण-पत्र, सूचना सुरक्षा में उन्नत प्रमाण-पत्र, सहयोग, सहकारी कानून एव व्यवसाय कानून में प्रमाण-पत्र, उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य देखभाल अपशिष्ट प्रबंधन में प्रमाण-पत्र, द्रश्य कला-चित्रकारी में प्रमाण-पत्र, द्रश्य-कला अनुपयुक्त कला में प्रमाण-पत्र, जेविक खेती में प्रमाणपत्र, मूल्य शिक्षा में प्रमाण पत्र, वेल्यु एजुकेशन में प्रमाण-पत्र, द्वितीय भाषा के रूप में अंग्रेजी के शिक्षण में प्रमाण-पत्र, जनजाति अध्ययन में प्रमाण-पत्र, उर्दू भाषा में प्रमाण-पत्र जैसे अन्य कुल 84 पाठ्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क कर दिए गए हैं जिसकी सूचना इग्नू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश ऑनलाइन माध्यम से इग्नू की वेबसाइट पर जा कर प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं । इग्नू द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in या htt