बाड़मेर। भारतीय जैन संगठना (बी.जे.एस.) शाखा बाड़मेर की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यगणों की बैठक स्थानीय आयंबिलशाला भवन एस.बी.आई. बैंक के ...
बाड़मेर। भारतीय जैन संगठना (बी.जे.एस.) शाखा बाड़मेर की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यगणों की बैठक स्थानीय आयंबिलशाला भवन एस.बी.आई. बैंक के पास सम्पन्न हुई।
भारतीय जैन संगठना शाखा बाड़मेर के सचिव चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ बताया कि भारतीय जैन संगठना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यगणों की बैठक मुकेश जैन एडवोकेट के आतिथ्य व रमेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार सहित संस्था द्वारा आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में किशनलाल वडेरा, ताराचंद चैपड़ा, सी.ए. जितेन्द्र बोथरा, रवि सेठिया ने अपने विचार व्यक्त किए। एडवोकेट मुकेश जैन द्वारा नवीन सदस्यों को संगठना के कार्यकलापों से अवगत करवाया।
 
.jpeg) 
